श्री खाटू श्याम जी की आरती (Shree Khatu Shyam Ji Ki Aarti)

Shree Khatu Shyam Ji Ki Aarti

श्री खाटू श्याम जी की आरती

जय श्री श्याम हरे , बाबा जय श्री श्याम हरे
खाटू धाम विराजत, अनुपम रुप धरे
जय श्री श्याम हरे

रत्न जड़ित सिंहासन, सिर पर चंवर ढुले
तन केशरिया बागों, कुण्डल श्रवण पडे
जय श्री श्याम हरे
गल पुष्पों की माला, सिर पर मुकुट धरे
खेवत धूप अग्नि पर, दिपक ज्योती जले॥
जय श्री श्याम हरे
मोदक खीर चुरमा, सुवरण थाल भरें
सेवक भोग लगावत, सेवा नित्य करें
जय श्री श्याम हरे….
झांझ कटोरा और घडियावाल, शंख मृंदग धरे
भक्त आरती गावे, जय जयकार करें
जय श्री श्याम हरे….
जो ध्यावे फल पावे, सब दुःख से उबरे
सेवक जन निज मुख से, श्री श्याम श्याम उचरें
जय श्री श्याम हरे….
श्रीश्याम बिहारीजी की आरती, जो कोई नर गावे
कहत आलू सिंह स्वामी, मनवांछित फल पावें
जय श्री श्याम हरे….
जय श्री श्याम हरे , बाबा जय श्री श्याम हरे
निज भक्तों के तुम ने, पूर्ण काज करें
जय श्री श्याम हरे

 

।। श्री श्याम आशीर्वाद ।।
।। श्याम श्याम तो मैं रटू , श्याम यही जीवन प्राण ।।
।। श्याम भक्त जग में बड़े उनको करू प्रणाम ।।
श्रीश्याम आशीर्वाद पोर्टल पर सभी मंदिर , भजन , भक्तो का जीवन परिचय, भक्तो के साक्षात्कार, प्रभु सुमिरन , ग्रन्थ व् अन्य कंटेंट को किसी न किसी ऑथेंटिकेटेड जानकारी व् व्यक्ति विशेष से लिया गया है या हमारे द्वारा पोर्टल पर विभिन्न माध्यम से प्राप्त किया गया है। कंटेंट पब्लिश करने में पूर्णतया सावधानी रखी गई है। श्री श्याम आशीर्वाद आपके द्वारा किसी भी पोस्ट में दिए गए सुझाव , बदलाव व् नए प्रस्ताव का सहृदय हार्दिक स्वागत करता है।

Leave a Comment