बाबा ओ बाबा भूलू ना द्वारा छोड़ा जगत ने तो दिया था सहारा दिया मान सम्मान ए श्याम तू पहचान बन गया (Baba O Baba Bhulu Na Dawara Choda Jagat Ne To Diya Tha Sahara Diya Man Samman Shyam Tu Pehchan Ban Gya)

Baba O Baba Bhulu Na Dawara Choda Jagat Ne To Diya Tha Sahara Diya Man Samman Shyam Tu Pehchan Ban Gya
बाबा ओ बाबा भूलू ना द्वारा छोड़ा जगत ने तो दिया था सहारा दिया मान सम्मान ए श्याम तू पहचान बन गया

 

तर्ज – मैं बेनाम हो गया

 

बाबा ओ बाबा भूलू ना द्वारा ,
छोड़ा जगत ने तो दिया था सहारा 
दिया मान-सम्मान ए श्याम ,
तू पहचान बन गया …
बाबा ओ बाबा …

 

भटका कभी तो रस्ता दिखाया ,
जब भी गिरा कभी तो हाथ बढ़ाया 
चोट लगी तो मरहम बना तू ,
बाप के जैसा फर्ज निभाया
 मेरा ठिकाना तेरा ही द्वारा ,
तू ही मान सम्मान ए श्याम 
मेरी मुस्कान बन गया….
बाबा ओ बाबा …

 

उसकी उड़ाने क्या कोई रोके ,
जिसको दिए हैं पंख दो तुमने 
वेग के जैसे मेरे तू ,
इनकी खबर क्या होगी उन्हें 
मैं क्यों डरूंगा संग जो तू है ,
मेरी आन मेरी शान ए श्याम
 तू ही अब ईमान बन गया …
बाबा ओ बाबा …

 

आंखों का मेरे नूर है तू ही ,
दिल का मेरे अरमान तू ही 
सांसों की मेरी आहट तू ही है ,
इस जिस्म की तो जान है तू ही 
निर्मल कहे यह सुन ले कन्हैया ,
जिंदगी में कभी अब नहीं 
साथी जो शाम बन गया …
बाबा ओ बाबा…

 

।। श्री श्याम आशीर्वाद ।।
।। श्याम श्याम तो मैं रटू , श्याम ही जीवन प्राण ।।
।। श्याम भक्त जग में बड़े उनको करू प्रणाम ।।
श्रीश्याम आशीर्वाद पोर्टल पर सभी मंदिर , भजन , भक्तो का जीवन परिचय, भक्तो के साक्षात्कार, प्रभु सुमिरन , ग्रन्थ व् अन्य कंटेंट को किसी न किसी ऑथेंटिकेटेड जानकारी व् व्यक्ति विशेष से लिया गया है या हमारे द्वारा पोर्टल पर विभिन्न माध्यम से प्राप्त किया गया है। कंटेंट पब्लिश करने में पूर्णतया सावधानी रखी गई है। श्री श्याम आशीर्वाद आपके द्वारा किसी भी पोस्ट में दिए गए सुझाव , बदलाव व् नए प्रस्ताव का सहृदय हार्दिक स्वागत करता है।

Leave a Comment