बजरंग बाला जपूँ थारी माला रामदूत हनुमान भरोसो भारी है (Bajrang Bala Japu Thari Mala Ramdut Hanuman Bharoso Bhari Hai)

Bajrang Bala Japu Thari Mala Ramdut Hanuman Bharoso Bhari Hai
बजरंग बाला जपूँ थारी माला रामदूत हनुमान भरोसो भारी है

 

तर्ज – शीश के दानी महा बलवानी

 

बजरंग बाला जपूँ थारी माला, रामदूत हनुमान ,
भरोसो भारी है …
भारी है प्रभु भारी है , महिमा तेरी न्यारी है ,
बजरंग बाला जपूँ थारी माला, रामदूत हनुमान ,
भरोसो भारी है …

 

लाल लंगोटो वालो तू , अंजनी माँ को लालो तू ,
राम नाम मतवालो तू , भगतां को रखवालो तू ,
सालासर तेरा भवन बना है,मेहंदीपुर तेरा भवन बना है ,
सुन ले पवन कुमार , भरोसो भारी है ,
बजरंग बाला जपूँ थारी माला, रामदूत हनुमान ,
भरोसो भारी है …

 

शक्ति लक्ष्मण के लागि , पल माहि मूर्छा आगि ,
द्रोणगिरि पर्वत ल्यायो , सांचो है तू अनुरागी ,
घोल संजीवन लखन पिलाये – २ , जागे वीर महान ,
भरोसो भारी है ,बजरंग बाला जपूँ थारी माला, रामदूत हनुमान ,
भरोसो भारी है …

 

तूने लंका जारी रे , मारे अत्याचारी रे ,
हुकुम के तावेदारी रे , बालजति ब्रम्हचारी रे ,
अहिरावण की भुजा उखाड़ी – २ , ल्यायो तू भगवान् ,
भरोसो भारी है ,बजरंग बाला जपूँ थारी माला, रामदूत हनुमान ,
भरोसो भारी है …

 

बड़े बड़े कारज सारे , दुष्टों को दलने वाले ,
सच्ची भगति के बल से घट में राम दिखा डाले ,
चीर कलेजा तू दिखलाया – २ , मगन भये भगवान् ,
भरोसो भारी है ,बजरंग बाला जपूँ थारी माला, रामदूत हनुमान ,
भरोसो भारी है …

 

बल को तेरो पार नहीं , ना तुझसा दिलदार कोई ,
शंकर को अवतार तुहीं , सांचो हिम्मतदार तुहीं ,
शरण पड़े को आन उबारो – २ , सेवक करे पुकार ,
भरोसो भारी है ,बजरंग बाला जपूँ थारी माला, रामदूत हनुमान ,
भरोसो भारी है …

 

बजरंग बाला जपूँ थारी माला, रामदूत हनुमान ,
भरोसो भारी है …
भारी है प्रभु भारी है , महिमा तेरी न्यारी है ,
बजरंग बाला जपूँ थारी माला, रामदूत हनुमान ,
भरोसो भारी है …

 

भजन गायक – सौरभ मधुकर

 

।। श्री श्याम आशीर्वाद ।।
।। श्याम श्याम तो मैं रटू , श्याम ही जीवन प्राण ।।
।। श्याम भक्त जग में बड़े उनको करू प्रणाम ।।
श्रीश्याम आशीर्वाद पोर्टल पर सभी मंदिर , भजन , भक्तो का जीवन परिचय, भक्तो के साक्षात्कार, प्रभु सुमिरन , ग्रन्थ व् अन्य कंटेंट को किसी न किसी ऑथेंटिकेटेड जानकारी व् व्यक्ति विशेष से लिया गया है या हमारे द्वारा पोर्टल पर विभिन्न माध्यम से प्राप्त किया गया है। कंटेंट पब्लिश करने में पूर्णतया सावधानी रखी गई है। श्री श्याम आशीर्वाद आपके द्वारा किसी भी पोस्ट में दिए गए सुझाव , बदलाव व् नए प्रस्ताव का सहृदय हार्दिक स्वागत करता है।

Leave a Comment