चले जायेंगे बिहारीजी सुनलो अरज हमारी भूल न जाना फिर भी भुलाना इतनी विनती हमारी जी (Chale Jayenge Bihariji Sunlo Araj Hamari Bhul Naa Jana Phir Bhi Bulana Vinti Hamari Ji)

Chale Jayenge Bihariji Sunlo Araj Hamari Bhul Naa Jana Phir Bhi Bulana Vinti Hamari Ji
चले जायेंगे बिहारीजी सुनलो अरज हमारी भूल न जाना फिर भी भुलाना इतनी विनती हमारी जी

 

।। सजन सखारे जायेंगे, मेरे नयन मरेंगे रोय
विधिना ऐसी रेन कर , भोर कबहु ना होय ।।

 

चले जायेंगे बिहारीजी, सुनलो अरज हमारी -2
भूल न जाना… फिर भी भुलाना -2, इतनी विनती हमारी जी,
चले जायेंगे बिहारीजी, सुनलो अरज हमारी -2

 

कैसे कहु क्या, बीत रही है, …ओ मेरे ,बांके बिहारी -2
दर का भिखारी ,बना लो भगवन,.. इतनी सी ,आस तिहारी -2
भूल न जाना , फिर भी बुलाना -2…इतनी विनती हमारी जी,
चले जायेंगे बिहारीजी, सुनलो अरज हमारी -2

 

सब कुछ, हर लो ,मेरा रे…, मेरे दिल से ,कही न जाना -2
एक सहारा, तेरा ह प्रभु ,…और न ,कोई ठिकाना -2
भूल न जाना , फिर भी बुलाना -2…इतनी विनती हमारी जी,
चले जायेंगे बिहारीजी, सुनलो अरज हमारी -2

 

कुछ भी न तुमसे, कहेंगे भगवन, …चाहे जितना भी , तड़पा लो -2
इतनी ह, बस चाह, मेरी अब ,..मुझ को, भी अपना लो -2
भूल न जाना , फिर भी बुलाना -2…इतनी विनती हमारी जी,
चले जायेंगे बिहारीजी, सुनलो अरज हमारी -2

 

इक दिन हमें , बसाओगे प्रभु…, अपना, हमे बनाकर..-2
इस जग ने है, हमे फसाया-…, उससे हमे छुड़ाकर -2
भूल न जाना , फिर भी बुलाना -2,…इतनी विनती हमारी जी,
चले जायेंगे बिहारीजी, सुनलो अरज हमारी -2

 

कहते है तुमको, दयालु भगवन…,भक्तो के , हितकारी -2
अपना हमे ,बनालो अब ओ …, अब मेरे ,बांके बिहारी -2
भूल न जाना , फिर भी बुलाना -2…इतनी विनती हमारी जी,
चले जायेंगे बिहारीजी, सुनलो अरज हमारी -2

 

।। श्री श्याम आशीर्वाद ।।
।। श्याम श्याम तो मैं रटू , श्याम ही जीवन प्राण ।।
।। श्याम भक्त जग में बड़े उनको करू प्रणाम ।।
श्रीश्याम आशीर्वाद पोर्टल पर सभी मंदिर , भजन , भक्तो का जीवन परिचय, भक्तो के साक्षात्कार, प्रभु सुमिरन , ग्रन्थ व् अन्य कंटेंट को किसी न किसी ऑथेंटिकेटेड जानकारी व् व्यक्ति विशेष से लिया गया है या हमारे द्वारा पोर्टल पर विभिन्न माध्यम से प्राप्त किया गया है। कंटेंट पब्लिश करने में पूर्णतया सावधानी रखी गई है। श्री श्याम आशीर्वाद आपके द्वारा किसी भी पोस्ट में दिए गए सुझाव , बदलाव व् नए प्रस्ताव का सहृदय हार्दिक स्वागत करता है।

Leave a Comment