फ़रियाद मेरी सुनकर भोलेनाथ चले आना (Fariyad Meri Sunke Bholenath Chale Aana)

Fariyad Meri Sunke Bholenath Chale Aana

फ़रियाद मेरी सुनकर भोलेनाथ चले आना

 

तर्ज – होठों से छू लो तुम

 

फ़रियाद मेरी सुनकर, भोलेनाथ चले आना ।।

 

तुझे अपना समझ कर मै, फ़रियाद सुनाता हूँ
तेरे दर पर आकर मै, नित धुनी रमाता हूँ
क्यूँ भूल गये बाबा, मुझे समझ के बेगाना ।।1।।

 

नैनों में भरे आँसू, फिर भी न तरस आया
क्या भूल हुयी मुझसे, क्यूँ मुझको ठुकराया
अब मेहर करो बाबा, अच्छा नहीं तड़पाना ।।2।।

 

तुम बिन न कोई मेरा, अब नाथ सहारा है
इस जीवन को मैंने, तुम पर ही वारा है
मर्जी है तेरी बाबा, अच्छा नहीं तड़पाना  ।।3।।

 

।। श्री श्याम आशीर्वाद ।।
।। श्याम श्याम तो मैं रटू , श्याम यही जीवन प्राण ।।
।। श्याम भक्त जग में बड़े उनको करू प्रणाम ।।
श्रीश्याम आशीर्वाद पोर्टल पर सभी मंदिर , भजन , भक्तो का जीवन परिचय, भक्तो के साक्षात्कार, प्रभु सुमिरन , ग्रन्थ व् अन्य कंटेंट को किसी न किसी ऑथेंटिकेटेड जानकारी व् व्यक्ति विशेष से लिया गया है या हमारे द्वारा पोर्टल पर विभिन्न माध्यम से प्राप्त किया गया है। कंटेंट पब्लिश करने में पूर्णतया सावधानी रखी गई है। श्री श्याम आशीर्वाद आपके द्वारा किसी भी पोस्ट में दिए गए सुझाव , बदलाव व् नए प्रस्ताव का सहृदय हार्दिक स्वागत करता है।

Leave a Comment