जग का पालनहार सेठ सावरिया हमारा है (Jag Ka Palanhaar Seth Sanwariya Hamara Hai)

Jag Ka Palanhaar Seth Sanwariya Hamara Hai
जग का पालनहार सेठ सावरिया हमारा है

 

तर्ज – कीर्तन की है रात

 

जग का पालनहार , सेठ सावरिया हमारा है ,
वो हारे का सहारा है

 

मान ना देखे , अपमान ना देखे ,
ये भूखा प्यार का
दुनिया से है न्यारा , जलवा बड़ा प्यारा ,
श्याम सरकार का
मन को हर लेता , खाटू धाम का नजारा है ,
वो हारे का सहारा है

 

हार आया जो , लाचार आया जो ,
सहारा दे दिया
डूबती बेड़ी , बाबा को जब सोंपी ,
किनारा दे दिया
तभी तो घर घर मे , गूंजे श्याम का जयकारा है ,
वो हारे का सहारा है

 

जोड़ ले यारी , होगी नही ख्वारी ,
तू बनजा श्याम का
ये तेरा जीवन , घनश्याम प्यारे बिन ,
बता किस काम का
तुझे भी तारेगा , इसने लाखो को उबारा है ,
ये हारे का सहारा है

 

तैरता पागल , मिलता नही साहिल ,
ये कस्ती थाम ले
जीता है बृजवासी , संसार मे हर पल ,
किसन तेरा नाम ले
आज भगतो ने , तुम्हारे दर पे डेरा डारा है ,
वो हारे का सहारा है

 

।। श्री श्याम आशीर्वाद ।।
।। श्याम श्याम तो मैं रटू , श्याम यही जीवन प्राण ।।
।। श्याम भक्त जग में बड़े उनको करू प्रणाम ।।
श्रीश्याम आशीर्वाद पोर्टल पर सभी मंदिर , भजन , भक्तो का जीवन परिचय, भक्तो के साक्षात्कार, प्रभु सुमिरन , ग्रन्थ व् अन्य कंटेंट को किसी न किसी ऑथेंटिकेटेड जानकारी व् व्यक्ति विशेष से लिया गया है या हमारे द्वारा पोर्टल पर विभिन्न माध्यम से प्राप्त किया गया है। कंटेंट पब्लिश करने में पूर्णतया सावधानी रखी गई है। श्री श्याम आशीर्वाद आपके द्वारा किसी भी पोस्ट में दिए गए सुझाव , बदलाव व् नए प्रस्ताव का सहृदय हार्दिक स्वागत करता है।

Leave a Comment