जो कुछ भी हूँ मैं बाबा तेरी मेहरबानी है (Jo Kuch Bhi Hu Main Baba Sab Teri Maharbani Hai)

Jo Kuch Bhi Hu Main Baba Sab Teri Maharbani Hai
तुमसे ही मिली खुशियाँ तुमसे जिंदगानी है जो कुछ भी हूँ मैं बाबा तेरी मेहरबानी है

 

तर्ज – इक प्यार का नगमा है

 

तुमसे ही मिली खुशियाँ, तुमसे जिंदगानी है,
जो कुछ भी हूँ मैं बाबा, तेरी मेहरबानी है ।।

 

सूना मेरा जीवन था, तूं बनके बहार मिला,
मेरी नाव भँवर में थी, बनके पतवार मिला,
पहले ग़म के आँसू थे, अब खुशियों का पानी है ।।
जो कुछ भी हूँ मैं बाबा, तेरी….

 

कल तक जो ना बदला था तूने आज बदल डाला,
तूने मेरे जीने का, अंदाज़ बदल डाला,
कल तक ग़म की रातें थी, अब भोर सुहानी है ।।
जो कुछ भी हूँ मैं बाबा, तेरी….

 

जीवन का हर सपना, तुमने साकार किया,
मुझ जैसे निर्गुण को, तूने कितना प्यार दिया,
तूने लिख दी मोहब्बत से, ‘सोनू’ की कहानी है ।।
जो कुछ भी हूँ मैं बाबा, तेरी….

 

कुछ और नहीं चाहूँ, बस तुझमे ध्यान रहे,
तेरे चरणों में हरदम, मेरा स्थान रहे,
तेरी छाया में जीवन की, हर साँस बितानी है ।।
जो कुछ भी हूँ मैं बाबा, तेरी….

 

श्री आदित्य मोदी ‘सोनू’ द्वारा ‘इक प्यार का नगमा है’ गीत की तर्ज़ पर रचित रचना ।

 

।। श्री श्याम आशीर्वाद ।।
।। श्याम श्याम तो मैं रटू , श्याम ही जीवन प्राण ।।
।। श्याम भक्त जग में बड़े उनको करू प्रणाम ।।
श्रीश्याम आशीर्वाद पोर्टल पर सभी मंदिर , भजन , भक्तो का जीवन परिचय, भक्तो के साक्षात्कार, प्रभु सुमिरन , ग्रन्थ व् अन्य कंटेंट को किसी न किसी ऑथेंटिकेटेड जानकारी व् व्यक्ति विशेष से लिया गया है या हमारे द्वारा पोर्टल पर विभिन्न माध्यम से प्राप्त किया गया है। कंटेंट पब्लिश करने में पूर्णतया सावधानी रखी गई है। श्री श्याम आशीर्वाद आपके द्वारा किसी भी पोस्ट में दिए गए सुझाव , बदलाव व् नए प्रस्ताव का सहृदय हार्दिक स्वागत करता है।

Leave a Comment