खाटू के श्याम बाबा दर्शन जरा दे आता हूँ दर पे तेरे बिगड़ी मेरी बना दे (Khatu Ke Shyam Baba Darshan Jara De Aata Hu Darpe Tere Bigdi Meri Banade)

Khatu Ke Shyam Baba Darshan Jara De Aata Hu Darpe Tere Bigdi Meri Banade
खाटू के श्याम बाबा दर्शन जरा दे आता हूँ दर पे तेरे बिगड़ी मेरी बना दे

 

तर्ज – वो दिल कहाँ से लाऊँ

 

खाटू के श्याम बाबा, दर्शन जरा दे,
आता हूँ दर पे तेरे, बिगड़ी मेरी बना दे ।।

 

सुख में साथ फिरते, देते नहीं दिखाई,
सब देखते तमाशा, बन करके तमाशाई,
अब तो तुम्ही खिवैया, कर पार या डूबा दे ।।
खाटू के श्याम बाबा, दर्शन…..

 

ऐसे में दिल भी मेरा, नहीं साथ दे रहा है,
करता नहीं भरोसा, जाने क्या हो रहा है,
वो दिल कहाँ से लाऊँ, तेरी याद जो दिला दे ।।
खाटू के श्याम बाबा, दर्शन…..

 

गर तूं दयालु है तो, फिर देर क्यूँ लगाई,
अनजान बनके बैठा, तेरे दिल मे क्या समाई,
कल्याण कारी श्यामा, अब रास्ता दिखा दे ।।
खाटू के श्याम बाबा, दर्शन…..

 

तेरी एक झलक ही काफी, मेरे वास्ते कन्हाई,
हिम्मत बढ़ादे मेरी, अब देर क्यूँ लगाई,
नहीं ‘श्याम’ के समाई, चक्कर कोई चला दे ।।
खाटू के श्याम बाबा, दर्शन…..

 

स्व. श्यामसुन्दर जी शर्मा पालम वालों द्वारा ‘वो दिल कहाँ से लाऊँ, तेरी याद जो भुलादे’ गीत की तर्ज़ पर रचित भावपूर्ण रचना ।

 

।। श्री श्याम आशीर्वाद ।।
।। श्याम श्याम तो मैं रटू , श्याम ही जीवन प्राण ।।
।। श्याम भक्त जग में बड़े उनको करू प्रणाम ।।
श्रीश्याम आशीर्वाद पोर्टल पर सभी मंदिर , भजन , भक्तो का जीवन परिचय, भक्तो के साक्षात्कार, प्रभु सुमिरन , ग्रन्थ व् अन्य कंटेंट को किसी न किसी ऑथेंटिकेटेड जानकारी व् व्यक्ति विशेष से लिया गया है या हमारे द्वारा पोर्टल पर विभिन्न माध्यम से प्राप्त किया गया है। कंटेंट पब्लिश करने में पूर्णतया सावधानी रखी गई है। श्री श्याम आशीर्वाद आपके द्वारा किसी भी पोस्ट में दिए गए सुझाव , बदलाव व् नए प्रस्ताव का सहृदय हार्दिक स्वागत करता है।

Leave a Comment