खाटूवाले तूं मुझको बुलाले चरण की छाँव में मैं भी बस जाऊँ श्यामा तेरे गाँव में (Khatu Wale Tu Mujhko Bulale Charno Ki Chaav Me Bas Jau Tere Gav Me)

Khatu Wale Tu Mujhko Bulale Charno Ki Chaav Me Bas Jau Tere Gav Me
खाटूवाले तूं मुझको बुलाले चरण की छाँव में मैं भी बस जाऊँ श्यामा तेरे गाँव में

 

तर्ज – फिरकी वाली तूं कल फिर आना

 

खाटूवाले, तूं मुझको बुलाले, चरण की छाँव में,
मैं भी बस जाऊँ श्यामा तेरे गाँव में ।।

 

साँवली सूरत मेरे मन में बसी है,
नित उठ दर्शन पाऊँगा,
मोहिनी मूरत पे मैं बलि-बलि जाऊँ,
मन के फूल चढ़ाऊँगा,
श्याम बिहारी, छवि थारी, लागै म्हानै प्यारी,
कैसे भूलूँ, भुलाई नहीं जाती, कटे ना दिन-राती,
पडूँ मैं तेरे पाँव में ।। मैं भी बस जाऊँ…

 

दुःख भी सहूँगा चाहे सुख भी सहूँगा,
देखा तो रोज करूँगा,
कभी ना कभी तेरा होगा इशारा,
तेरा ही ध्यान धरूँगा,
ओ मतवाली सूरतवाले, काहे को दिन घाले,
तेरी मेरी ये प्रीत पुरानी, सुनी है ये कहानी,
शक्ति है तेरे नाम में ।। मैं भी बस जाऊँ…

 

पूजा करूँगा तो मैं ऐसी करूँगा,
चरणों में शीश धरूँगा,
नैनों के जल से तेरे चरण पखारूँगा,
तन-मन भेंट करूँगा,
‘सोहनलाल’ जावै बलिहारी, लज्जा राखो म्हारी,
म्हारी नैया कन्हैया डूबी जावै, किनारे नहीं आवै,
बिठाले तेरी नाव में ।। मैं भी बस जाऊँ…

 

स्व. सोहनलालजी लोहाकार द्वारा ‘फिरकी वाली तूं कल फिर आना’ गीत की तर्ज़ पर रचित अति प्राचीन श्याम वन्दना ।

 

।। श्री श्याम आशीर्वाद ।।
।। श्याम श्याम तो मैं रटू , श्याम ही जीवन प्राण ।।
।। श्याम भक्त जग में बड़े उनको करू प्रणाम ।।
श्रीश्याम आशीर्वाद पोर्टल पर सभी मंदिर , भजन , भक्तो का जीवन परिचय, भक्तो के साक्षात्कार, प्रभु सुमिरन , ग्रन्थ व् अन्य कंटेंट को किसी न किसी ऑथेंटिकेटेड जानकारी व् व्यक्ति विशेष से लिया गया है या हमारे द्वारा पोर्टल पर विभिन्न माध्यम से प्राप्त किया गया है। कंटेंट पब्लिश करने में पूर्णतया सावधानी रखी गई है। श्री श्याम आशीर्वाद आपके द्वारा किसी भी पोस्ट में दिए गए सुझाव , बदलाव व् नए प्रस्ताव का सहृदय हार्दिक स्वागत करता है।

Leave a Comment