लाल लंगोटा हाथ में घोटा चले पवन की चाल मेरा बजरंग बली (Lal Langota Haath Me Ghota Chale Pawan Ki Chal Mera Bajrang Bali)

Lal Langota Haath Me Ghota Chale Pawan Ki Chal Mera Bajrang Bali
लाल लंगोटा हाथ में घोटा चले पवन की चाल मेरा बजरंग बली

 

तर्ज – शीश के दानी महाबलवानी

 

दोहा- सालासर हनुमान की, माया अपरम्पार ।
दया करे जिस दास पर, करदे बेड़ा पार ।।

 

लाल लंगोटा हाथ में घोटा, चले पवन की चाल 
मेरा बजरंग बली
प्यारा प्यारा बजरंगी , राम का प्यारा बजरंगी।।

 

माँ अँजनी का प्यारा है, राम नाम मतवाला है
राम नाम में मस्त रहे, भक्तों का रखवाला है
भूत प्रेत को मार भगावे, दुष्टों का है काल ।। û ।।

 

बल बुद्धि की खान प्रभु, लीला तेरी महान प्रभु
तेरे सुमिरन से आवे, मुरदे में भी प्राण प्रभु
जो इनके द्वारे पे आवे, उसकी करे सम्हाल ।। ü ।।

 

जब-जब राम ने हुक्म दिया, पल में पूरा काम किया
राम सहारा लेकर के, पूरा पर्वत उठा लिया
राम सुमर कर गढ़ लँका में, धरा रूप विकराल ।। ý ।।

 

राम तेरे मन वचन में है, राम तेरे दरसन में है
रोम – रोम में राम तेरे, राम तेरे सुमिरन में है
दर्श करादे श्री राम के, माँ अँजनी के लाल ।। þ ।।

 

मंगल और शनिवार के दिन, तेरी पूजा भारी है
मेंहदीपुर सालासर में, तेरी महिमा न्यारी है
‘श्याम सुन्दर’ करता है विनती, काटो सभी जँजाल ।। ÿ ।।

 

।। श्री श्याम आशीर्वाद ।।
।। श्याम श्याम तो मैं रटू , श्याम ही जीवन प्राण ।।
।। श्याम भक्त जग में बड़े उनको करू प्रणाम ।।
श्रीश्याम आशीर्वाद पोर्टल पर सभी मंदिर , भजन , भक्तो का जीवन परिचय, भक्तो के साक्षात्कार, प्रभु सुमिरन , ग्रन्थ व् अन्य कंटेंट को किसी न किसी ऑथेंटिकेटेड जानकारी व् व्यक्ति विशेष से लिया गया है या हमारे द्वारा पोर्टल पर विभिन्न माध्यम से प्राप्त किया गया है। कंटेंट पब्लिश करने में पूर्णतया सावधानी रखी गई है। श्री श्याम आशीर्वाद आपके द्वारा किसी भी पोस्ट में दिए गए सुझाव , बदलाव व् नए प्रस्ताव का सहृदय हार्दिक स्वागत करता है।

Leave a Comment