म्हारे मन की बात बाबा ना थारे से छानी है थाने लाज बचानी है (Mahare Man Ki Baat Baba Na Thaare Se Chaani Hai Thane Laaj Bachani Hai)

Mahare Man Ki Baat Baba Na Thaare Se Chaani Hai Thane Laaj Bachani Hai

म्हारे मन की बात बाबा ना थारे से छानी है थाने लाज बचानी है

 

तर्ज – एक तेरा साथ हमको 

 

म्हारे मन की बात बाबा ना थारे से छानी है 
थाने लाज बचानी है 

 

बालक म्हे हा थारा , थे ही तो हो म्हारा , ओ कुल का देवता
आडा ही आया हो , म्हाने बचाया हो , ओ बाबा थे सदा
भुला कैया श्याम , थारी इतनी मेहरबानी है

 

दुखड़े का मारा हाँ , पल्लो पसारया हा , दयालु महर करो
आ जाओ इस घड़ी , ले मोर की छड़ी , थे मत ना देर करो
अंतर्यामी श्याम , बोलो क़्या की खींचातानी है

 

नसीब खोटो है , पर मालिक मोटो है , तो डर किस बात को
मनड़ो यो काचो है ,  तू देव सांचो है , रुखालो दिन रात को
विपदा जो आई , बाबा थाने ही सलटानी है

 

बेगा सा आ जाओ , धीरज बंधा जाओ , घटा घनघोर है
आया ही बणसि काम , आणो तो पड़सी श्याम, थारे पर जोर है
बिन्नू की या नाव , बाबा थाने पार लगानी है

 

।। श्री श्याम आशीर्वाद ।।
।। श्याम श्याम तो मैं रटू , श्याम ही जीवन प्राण ।।
।। श्याम भक्त जग में बड़े उनको करू प्रणाम ।।
श्रीश्याम आशीर्वाद पोर्टल पर सभी मंदिर , भजन , भक्तो का जीवन परिचय, भक्तो के साक्षात्कार, प्रभु सुमिरन , ग्रन्थ व् अन्य कंटेंट को किसी न किसी ऑथेंटिकेटेड जानकारी व् व्यक्ति विशेष से लिया गया है या हमारे द्वारा पोर्टल पर विभिन्न माध्यम से प्राप्त किया गया है। कंटेंट पब्लिश करने में पूर्णतया सावधानी रखी गई है। श्री श्याम आशीर्वाद आपके द्वारा किसी भी पोस्ट में दिए गए सुझाव , बदलाव व् नए प्रस्ताव का सहृदय हार्दिक स्वागत करता है।

Leave a Comment