मैं दुखिया नीर बहाता तू बैठा मौज उडाता कुछ तो सोच विचार रहम कर दीनानाथ कुहाता कुहाता (Main Dukhiya Neer Bahata Tu Baitha Moj Udata Kuch To Raham Kar Deena Nath Kuhata)

Main Dukhiya Neer Bahata Tu Baitha Moj Udata Kuch To Raham Kar Deena Nath Kuhata
मैं दुखिया नीर बहाता तू बैठा मौज उडाता कुछ तो सोच विचार रहम कर दीनानाथ कुहाता कुहाता

 

तर्ज – रखवाला प्रतिपाला

 

मैं दुखिया नीर बहाता, तू बैठा मौज उडाता
कुछ तो सोच विचार रहम कर, दीनानाथ कुहाता कुहाता
में दुखिया नीर बहाता …….

 

ध्रुव प्रहलाद सुदामा जैसी, धीर कहा से लाउ,
प्राणी हु कलिकाल का भगवन, हर पल धीर गवाउ
जैसा भी पर सेवक तेरा,काहे इसे लजाता लजाता
में दुखिया नीर बहाता…….

 

कश्ट अनेको सहता गया में,लेकर नाम तुम्हारा,
भूल गए क्यू नाथ पूछते,कभी तो हाल हमारा
दुखियो के हो,सखा टूट गया क्या मुज्झ से ही नाता ओ नाता’
में दुखिया नीर बहाता…….

 

आना हो तो आ बेदर्दी,,अब तो सहा न जाये,
तेरे रहते कस्ट सताए,कैसी साख निभाए,
फिर ना कहना, नहीं पुकारा,कैसे दर्द मिटाता ओ मिटाता
में दुखिया नीर बहाता…….

 

जो गति होगी नाथ सहूँगा,और भला क्या चारा
तेरे बस में हम,पर तुझ पर, चले ना जोर हमारा
नंदू सहले श्याम सुमरले,मनुवा धीर बंधाता बंधाता
में दुखिया नीर बहाता…….

 

।। श्री श्याम आशीर्वाद ।।
।। श्याम श्याम तो मैं रटू , श्याम ही जीवन प्राण ।।
।। श्याम भक्त जग में बड़े उनको करू प्रणाम ।।
श्रीश्याम आशीर्वाद पोर्टल पर सभी मंदिर , भजन , भक्तो का जीवन परिचय, भक्तो के साक्षात्कार, प्रभु सुमिरन , ग्रन्थ व् अन्य कंटेंट को किसी न किसी ऑथेंटिकेटेड जानकारी व् व्यक्ति विशेष से लिया गया है या हमारे द्वारा पोर्टल पर विभिन्न माध्यम से प्राप्त किया गया है। कंटेंट पब्लिश करने में पूर्णतया सावधानी रखी गई है। श्री श्याम आशीर्वाद आपके द्वारा किसी भी पोस्ट में दिए गए सुझाव , बदलाव व् नए प्रस्ताव का सहृदय हार्दिक स्वागत करता है।

Leave a Comment