मै तो तेरा दीवाना रे भुलाया क्यूँ कन्हैया दर्शन दे दे (Main To Tera Deewana Re Bhulaya Kyu Kanhiya Darshan De De)

Main To Tera Deewana Re Bhulaya Kyu Kanhiya Darshan De De
मै तो तेरा दीवाना रे भुलाया क्यूँ कन्हैया दर्शन दे दे

 

तर्ज – बना के क्यूँ बिगाड़ा रे

 

मै तो तेरा दीवाना रे,भुलाया क्यूँ कन्हैया,
दर्शन दे दे,दर्शन दे दे ।।

 

दुनिया मे तेरे भक्त घणेरे,सबको तूने प्यार दिया,
जिसने पुकारा तुमको ठाकुर,पल भर मे उपकार किया,
पाप किये है,कितने मैंने,भुलाया क्यू कन्हैया।।(१)

 

मैंने तुमसे जनम जनम का,रिश्ता मोहन जोड़ लिया,
आँसू मेरे पूँछ रहे है,तुमने क्यूँ मुँह मोड़ लिया,
अब तो आकर,थाम ले मुझको,बिसारा क्यूँ कन्हैया।।(२)

 

जाहिर है इस जग मै कन्हैया,तुं हारे का साथी है,
मन मन्दिर मै ज्योति जगा दे,तूँ ही “शिव” का नाती है,
एक बार मुझको शरण मै ले लो,पुकारा रे कन्हैया।।(३)

 

दर्शन दे दे,दर्शन दे दे

 

।। श्री श्याम आशीर्वाद ।।
।। श्याम श्याम तो मैं रटू , श्याम ही जीवन प्राण ।।
।। श्याम भक्त जग में बड़े उनको करू प्रणाम ।।
श्रीश्याम आशीर्वाद पोर्टल पर सभी मंदिर , भजन , भक्तो का जीवन परिचय, भक्तो के साक्षात्कार, प्रभु सुमिरन , ग्रन्थ व् अन्य कंटेंट को किसी न किसी ऑथेंटिकेटेड जानकारी व् व्यक्ति विशेष से लिया गया है या हमारे द्वारा पोर्टल पर विभिन्न माध्यम से प्राप्त किया गया है। कंटेंट पब्लिश करने में पूर्णतया सावधानी रखी गई है। श्री श्याम आशीर्वाद आपके द्वारा किसी भी पोस्ट में दिए गए सुझाव , बदलाव व् नए प्रस्ताव का सहृदय हार्दिक स्वागत करता है।

Leave a Comment