मेरा सांवरिया घर आया भर भर आये नैना हमारे लीले चढ़ श्री श्याम पधारे मेरा मान बढ़ाया (Mera Sanwariya Ghar Aaya Bhar Bhar Aaye Naina Hamare Lile chadh Shyam Padhare Mera Man Badhaya)

Mera Sanwariya Ghar Aaya Bhar Bhar Aaye Naina Hamare Lile chadh Shyam Padhare Mera Man Badhaya
मेरा सांवरिया घर आया भर भर आये नैना हमारे लीले चढ़ श्री श्याम पधारे मेरा मान बढ़ाया

 

तर्ज – मेरा परदेशी ना आया / मेरा सांवरिया आयेगा

 

मेरा सांवरिया घर आया, भर भर आये नैना हमारे ।
लीले चढ़ श्री श्याम पधारे, मेरा मान बढ़ाया ।।

 

आज सुदामा की कुटिया में , आया श्याम सलोना,
मुझ गरीब के घर आंगन का, महका कोना कोना,
अखियाँ झर झर रोई मेरी, अपने गले लगाया।।(१)

 

कहां बिठाऊँ कहां सुलाऊँ, कुछ मैं समझ ना पाऊँ,
तीन लोक के मालिक को मैं, क्या क्या भोग लगाऊँ,
प्रेम भोग का मुझको लगादे, श्याम ने है फरमाया।।(२)

 

रूखा सूखा कर दिया अर्पण, जो भी दिया था मुझको,
मेरा मुझ में कुछ भी नही है, मैंने कह दिया उसको,
सुन कर मेरी भोली बाते, सांवरिया मुस्काया।।(३)

 

मुझको भाये प्रेम भगत का, मैं हूँ भाव का भूखा,
छोड़ के छप्पन भोग अहम का, खा लू रूखा सूखा,
मत कर लोक दिखावा मुझसे, “रोमी” को समझाया।।(४)

 

मेरा सांवरिया घर आया…

 

।। श्री श्याम आशीर्वाद ।।
।। श्याम श्याम तो मैं रटू , श्याम ही जीवन प्राण ।।
।। श्याम भक्त जग में बड़े उनको करू प्रणाम ।।
श्रीश्याम आशीर्वाद पोर्टल पर सभी मंदिर , भजन , भक्तो का जीवन परिचय, भक्तो के साक्षात्कार, प्रभु सुमिरन , ग्रन्थ व् अन्य कंटेंट को किसी न किसी ऑथेंटिकेटेड जानकारी व् व्यक्ति विशेष से लिया गया है या हमारे द्वारा पोर्टल पर विभिन्न माध्यम से प्राप्त किया गया है। कंटेंट पब्लिश करने में पूर्णतया सावधानी रखी गई है। श्री श्याम आशीर्वाद आपके द्वारा किसी भी पोस्ट में दिए गए सुझाव , बदलाव व् नए प्रस्ताव का सहृदय हार्दिक स्वागत करता है।

Leave a Comment