मेरी विनती पे करल्यो गौर टप टप नैना झरे (Meri Vinti Pe Karlo Gor Tap Tap Naina Jhare)

Meri Vinti Pe Karlo Gor Tap Tap Naina Jhare
मेरी विनती पे करल्यो गौर टप टप नैना झरे

 

तर्ज – महीनो फागण को

 

मेरी विनती पे करल्यो गौर
टप-टप नैना झरे ।। टेर ।।

 

नित प्रति थारा ही गुण गाऊँ,
नाच-नाच कर श्याम रिझाऊँ
राध के चित चोर, टप-टप नैना झरे ।। û ।।

 

देखो दीन दशा प्रभु मेरी,
तूपफानां न नैया घेरी
नटवर नन्द किशोर, टप-टप नैना झरे ।। ü ।।

 

चरणां रो आधर तिहारो,
जीवन मेरो श्याम सँवारो
ठाढ़ो हूँ कर जोर, टप-टप नैना झरे ।। ý ।।

 

पाप पोटली सिर पर भारी,
कृपा करो श्री कृष्ण मुरारी
मौकूं और न ठोर, टप-टप नैना झरे ।। þ ।।

 

ईष्टदेव गोवरध्न धरी
दीन हीन मैं शरण तिहारी
‘काशी’ प्रेम विभोर, टप-टप नैना झरे ।। ÿ ।।

 

।। श्री श्याम आशीर्वाद ।।
।। श्याम श्याम तो मैं रटू , श्याम ही जीवन प्राण ।।
।। श्याम भक्त जग में बड़े उनको करू प्रणाम ।।
श्रीश्याम आशीर्वाद पोर्टल पर सभी मंदिर , भजन , भक्तो का जीवन परिचय, भक्तो के साक्षात्कार, प्रभु सुमिरन , ग्रन्थ व् अन्य कंटेंट को किसी न किसी ऑथेंटिकेटेड जानकारी व् व्यक्ति विशेष से लिया गया है या हमारे द्वारा पोर्टल पर विभिन्न माध्यम से प्राप्त किया गया है। कंटेंट पब्लिश करने में पूर्णतया सावधानी रखी गई है। श्री श्याम आशीर्वाद आपके द्वारा किसी भी पोस्ट में दिए गए सुझाव , बदलाव व् नए प्रस्ताव का सहृदय हार्दिक स्वागत करता है।

Leave a Comment