पलकों का घर तैयार साँवरे मेरी अँखिया करें इंतजार साँवरे (Palko Ka Ghar Taiyar Sanware Meri Ankhiya Kare Intajar Sanware)

Palko Ka Ghar Taiyar Sanware Meri Ankhiya Kare Intajar Sanware
पलकों का घर तैयार साँवरे मेरी अँखिया करें इंतजार साँवरे

 

तर्ज – ये किसने किया श्रृंगार साँवरे

 

पलकों का घर, तैयार साँवरे,
मेरी अँखिया करें, इंतजार साँवरे ।।

 

आँखों के अंसुवन जल से, तेरे चरण पखारूँगा,
पलकों की कंघी से तेरे, बाल संवारूँगा,
मौका सेवा का दे, एक बार साँवरे ।।
पलकों का घर तैयार साँवरे……

 

पुतली के दरवाजे ऊपर, पलकों का है पहरा,
प्रेम है ये निस्वार्थ हमारा, सागर सा है गहरा,
हम तेरे हुये, तलबगार साँवरे ।।
पलकों का घर तैयार साँवरे……

 

बड़े भाव से बड़े चाव से, तेरा लाड़ करेंगे,
जहाँ रखोगे पाँव कन्हैया, वहीं पे हाथ रखेंगे,
ख्वाईश पूरी करो, सरकार साँवरे ।।
पलकों का घर तैयार साँवरे……

 

महलों जैसे ठाठ नहीं, घर देखने तो प्रभु आओ,
रहना नहीं चाहो कम से कम, आजमाने तो आओ,
‘मोहित’ दिल से करे, मनुहार साँवरे ।।
पलकों का घर तैयार साँवरे……

 

श्री आलोक गुप्ता ‘मोहित’ द्वारा सुपरिचित भजन ‘ये किसने किया श्रृंगार साँवरे’ की तर्ज़ पर रचित अनुपम रचना ।

 

।। श्री श्याम आशीर्वाद ।।
।। श्याम श्याम तो मैं रटू , श्याम ही जीवन प्राण ।।
।। श्याम भक्त जग में बड़े उनको करू प्रणाम ।।
श्रीश्याम आशीर्वाद पोर्टल पर सभी मंदिर , भजन , भक्तो का जीवन परिचय, भक्तो के साक्षात्कार, प्रभु सुमिरन , ग्रन्थ व् अन्य कंटेंट को किसी न किसी ऑथेंटिकेटेड जानकारी व् व्यक्ति विशेष से लिया गया है या हमारे द्वारा पोर्टल पर विभिन्न माध्यम से प्राप्त किया गया है। कंटेंट पब्लिश करने में पूर्णतया सावधानी रखी गई है। श्री श्याम आशीर्वाद आपके द्वारा किसी भी पोस्ट में दिए गए सुझाव , बदलाव व् नए प्रस्ताव का सहृदय हार्दिक स्वागत करता है।

Leave a Comment