श्री श्याम मंदिर काठगोला कोलकाता (Shree Shyam Mandir Kathgola Kolkata Westbangal)

Shree Shyam Mandir Kathgola Kolkata Westbangal

श्री श्याम मंदिर काठगोला कोलकाता

दरबार हजारो है , ऐसा दरबार कहा

जो श्याम से मिलता है , वो मिलता प्यार कहा

कलिकाल में घर घर मे आपकी पूजा मेरे श्याम नाम से होगी यही वरदान भगवान कृष्ण ने हमारे बाबा श्याम को दिया था। जो भी प्राणी आपको दिल से धाम धायेगा मनाएगा उसकी सकल मनोरथ आप पूर्ण करोगे । आज ये सत्य हम अपनी आँखों से देख रहे है जितना प्रचार श्याम नाम का हो रहा है अन्य किसी देवी देवता का नही। आज घर घर मे बाबा श्याम की ज्योति जल रही है। कलियुग में साक्षात प्राकट्य बाबा श्याम के दरबार मे जितनी जल्दी सुनाई अन्य कही नही निर्धन को धन निसन्तान को सन्तान एव असाध्य से असाध्य कष्ट का निवारण एव असभव से असभव कार्य इस दरबार मे बनते देखे है।

बाबा जैसा देवता तो है नही सँसार में
क्या नही मिल सकता बन्दे बाबा के दरबार मे
देर है अन्धेर नही चमत्कार करता है
जो भी दिल से याद करे बेड़ा पार करता है

यू तो बाबा श्याम का निज धाम खाटू धाम है अपने निज भक्तो के भावों से रीझ कर बाबा श्याम ने भारत वर्ष के कोने कोने में अपने दरबार लगाए। ऐसा ही एक चमत्कारी दरबार बंगाल में श्री श्याम मंदिर काठगोला कोलकोता में जहा सच्ची भक्ति भाव से रीझ कर प्रभु ने स्वयं अपना दरबार लगाया।

चन्दन (काठ ) की प्रतिमा बाबा श्याम का तेजोमयी स्वरुप

ये बाबा श्याम का तेजोमयी स्वरुप आज से करीब 200 वर्ष पुराना है । राजस्थान से किसी सन्त ने ये बाबा का शीश काठगोला श्री श्याम मंदिर में स्थापित करवाया। बंगाल का सबसे प्राचीन एव प्रथम श्री श्याम मंदिर काठगोला है इस तेजोमयी शीश का दर्शन करने बंगाल ही नही भारत के कोने कोने से भक्त आते है जहाँ नित्य बाबा दरबार मे आये अपने निज भक्तो की मुरादे पूर्ण करते है। अपने भक्तों की झोली भरते है।

यहां मन की मुरादे पाते हुए देखा
देखी है बदलती किस्मत की रेखा
नित नई नवेली मुस्कान गजब की
खाटू वाले कि हर बात अनोखी

श्री श्याम मंदिर काठगोला की विशेष बात

मंदिर में बाबा श्याम की पावन अखण्ड ज्योत 80 वर्षो से 24 घंटे जल रही है । मंदिर प्रांगण में एक विशाल कदम्ब का पेड़ जो जो बाबा की छवि के ठीक सामने का द्र्श्य देख ऐसा लगता है जैसे बाबा झूला झूल रहे हो। पूर्वी मुखी मुखी स्थापित बाबा श्याम का तेजोमयी स्वरूप पर भगवान सूर्य की रोशनी ललाट पर सीधी पड़ती है नित्य ये प्रकाश बाबा श्याम के स्वरुप पर रहता है। ये मनोहर द्र्श्य अपने आप मे बाबा की शक्ति का अहसास कराता है। जिसे देख कर भक्त गद गद हो जाता है सूर्य की नित्य रोशनी में बाबा श्याम का दर्शन कर भक्त भी दिव्य प्रकाश से नित्य कृपा प्राप्त करता है।

इस चमत्कारी श्री श्याम मंदिर काठगोला में चार समय महाआरती होती है सुबह मंगला आरती दोपहर भोग आरती शाम संध्या आरती एव रात्रि शयन आरती नित्य बाबा श्याम का विशेष सृंगार होता है। वार्षिक उत्सव फागुन सुदी एकादशी एव कार्तिक सुदी एकादशी को मनाया जाता है एवं प्रति एकादशी मंदिर प्रांगण में भजन्सकीर्तन किया जाता है

श्री श्याम मंदिर काठगोला जो नित्य चमत्कारों से सुशोभित धाम जहा बंगाल ही नही भारत वर्ष के कोने कोने से श्याम भक्त दर्शन को आते है और मनवांछित फल प्राप्त करते है। भक्ति भाव से नित्य सेवा से रीझ कर बाबा दरबार मे बैठ कर अपने निज भक्तो को वरदान देते है एवं कष्टो से निवारण करते है अनगिनत चमत्कारों से शुशोभित ये काठगोला धाम अपनी प्रसिद्धि की ध्वजा फहरा रहा है। जहाँ विराजित बाबा श्याम की महिमा दूर दूर तक गाई जाती है

साचो प्रेम प्रभु में हो तो मूर्त बोले काठ की

चमत्कारी श्री श्याम मंदिर काठगोला

आप भी स्वय आइए एव प्रभु का वो आशीर्वाद एव प्यार प्राप्त कीजिये जो कभी समाप्त नही होता।

जय काठगोला नरेश की
जय खाटू नरेश की

 

।। श्री श्याम आशीर्वाद ।।
।। श्याम श्याम तो मैं रटू , श्याम यही जीवन प्राण ।।
।। श्याम भक्त जग में बड़े उनको करू प्रणाम ।।
श्रीश्याम आशीर्वाद पोर्टल पर सभी मंदिर , भजन , भक्तो का जीवन परिचय, भक्तो के साक्षात्कार, प्रभु सुमिरन , ग्रन्थ व् अन्य कंटेंट को किसी न किसी ऑथेंटिकेटेड जानकारी व् व्यक्ति विशेष से लिया गया है या हमारे द्वारा पोर्टल पर विभिन्न माध्यम से प्राप्त किया गया है। कंटेंट पब्लिश करने में पूर्णतया सावधानी रखी गई है। श्री श्याम आशीर्वाद आपके द्वारा किसी भी पोस्ट में दिए गए सुझाव , बदलाव व् नए प्रस्ताव का सहृदय हार्दिक स्वागत करता है।

Leave a Comment