श्याम जयंती आई सबका मन हरषाया है मेरे खाटू वाले का जनम दिन आया है (Shyam Jyanti Aai Sabka Man Harshaya Hai Mere Khatu Vale Ka Janam Din Aaya Hai)

Shyam Jyanti Aai Sabka Man Harshaya Hai Mere Khatu Vale Ka Janam Din Aaya Hai
श्याम जयंती आई सबका मन हरषाया है मेरे खाटू वाले का जनम दिन आया है

 

कार्तिक आया रे आया रे छाई मस्त बहार,
भगत सब नाचो रे गाओ रे राजी लाख दातार,
श्याम जयंती आई सबका मन हरषाया है,
मेरे खाटू वाले का जनम दिन आया है,

 

दरबार सजाया सांवरियां क्या गज़ब है ढाया सांवरिया,
का रूप बनाया सांवरियां तेरी अजब है माया सांवरिया,
चहु दिशा में देखो कैसा आलम छाया है,
मेरे खाटू वाले का जनम दिन आया है.

 

कुछ नजर न आये सांवरिया एक तुहि भाये सांवरिया,
तेरी बांकि अदाए सांवरियां हम को तड़पाये सांवरियां,
भगतो के संग मिल कर क्या रंग जमाया है,
मेरे खाटू वाले का जनम दिन आया है.

 

आये तेरे दीवाने सांवरिया तेरे मस्ताने सांवरियां
तेरे दर्शन पाने सांवरिया आये तुझे रिझाने सांवरिया,
सभी को देते आज बदाई भजन ये गया है,
मेरे खाटू वाले का जनम दिन आया है.

 

बस इतना चहु सांवरियां तेरे गुण गाउ सांवरिया ,
हो तेरा इशारा मैं तो तर जाऊ,
भाव चाव से दीपक ये उत्सव मनाया है,
मेरे खाटू वाले का जनम दिन आया है

 

।। श्री श्याम आशीर्वाद ।।
।। श्याम श्याम तो मैं रटू , श्याम ही जीवन प्राण ।।
।। श्याम भक्त जग में बड़े उनको करू प्रणाम ।।
श्रीश्याम आशीर्वाद पोर्टल पर सभी मंदिर , भजन , भक्तो का जीवन परिचय, भक्तो के साक्षात्कार, प्रभु सुमिरन , ग्रन्थ व् अन्य कंटेंट को किसी न किसी ऑथेंटिकेटेड जानकारी व् व्यक्ति विशेष से लिया गया है या हमारे द्वारा पोर्टल पर विभिन्न माध्यम से प्राप्त किया गया है। कंटेंट पब्लिश करने में पूर्णतया सावधानी रखी गई है। श्री श्याम आशीर्वाद आपके द्वारा किसी भी पोस्ट में दिए गए सुझाव , बदलाव व् नए प्रस्ताव का सहृदय हार्दिक स्वागत करता है।

Leave a Comment