तेरा ही दिया जीवन तुझपे ही लुटाना है (Tera Hi Diya Jivan Tujh Par Hi Lutana Hai)

Tera Hi Diya Jivan Tujh Par Hi Lutana Hai
तेरा ही दिया जीवन तुझपे ही लुटाना है

 

तर्ज – एक प्यार  का नग़मा

 

तेरा ही दिया जीवन, तुझपे ही लुटाना है,
जो कुछ भी दिया तुमने, उसका शुकराना है ।।

 

क्या लेकर आये थे, क्या लेकर जायेंगें,
राजा हो या रंक सभी, एक दिन मर जायेंगें,
तेरी इस दुनिया में, कुछ वक़्त बिताना है ।
जो कुछ भी दिया तुमने, उसका शुकराना है ।।

 

ये वक़्त का पहिया है, चलता ही जाता है,
हम सब तेरे पुतले हैं, हमें तूं ही नचाता है,
ये भाव-भजन तुमसे, मिलने का बहाना है ।
जो कुछ भी दिया तुमने, उसका शुकराना है ।।

 

तन की सुन्दरता पे, हम सब इतराते हैं,
मन मैला है कितना, हम भूल ये जाते हैं,
बन करके राख प्रभु, एक दिन उड़ जाना है ।
जो कुछ भी दिया तुमने, उसका शुकराना है ।।

 

‘रोमी’ की अर्जी पे, मर्जी तेरी हो जाये,
तुमसे हो मिलन प्यारे, तुझमें ही खो जायें,
तुमसे दो बातों का, मुझे वक़्त चुराना है ।
जो कुछ भी दिया तुमने, उसका शुकराना है ।।

 

श्री हरमहेन्द्र पाल सिंह ‘रोमी’ द्वारा ‘एक प्यार  का नग़मा है, मौजों की रवानी है’ गीत की तर्ज़  पर रचित भाव भरी रचना ।

 

।। श्री श्याम आशीर्वाद ।।
।। श्याम श्याम तो मैं रटू , श्याम ही जीवन प्राण ।।
।। श्याम भक्त जग में बड़े उनको करू प्रणाम ।।
श्रीश्याम आशीर्वाद पोर्टल पर सभी मंदिर , भजन , भक्तो का जीवन परिचय, भक्तो के साक्षात्कार, प्रभु सुमिरन , ग्रन्थ व् अन्य कंटेंट को किसी न किसी ऑथेंटिकेटेड जानकारी व् व्यक्ति विशेष से लिया गया है या हमारे द्वारा पोर्टल पर विभिन्न माध्यम से प्राप्त किया गया है। कंटेंट पब्लिश करने में पूर्णतया सावधानी रखी गई है। श्री श्याम आशीर्वाद आपके द्वारा किसी भी पोस्ट में दिए गए सुझाव , बदलाव व् नए प्रस्ताव का सहृदय हार्दिक स्वागत करता है।

Leave a Comment