तेरा साथ है तो मुझे क्या फिकर है ये बाबा तेरी रहमतों का असर है (Tera Sath Hai To Mujhe Kya Fikar Hai Ye Baba Teri Rehmato ka Asar Hai)

Tera Sath Hai To Mujhe Kya Fikar Hai Ye Baba Teri Rehmato ka Asar Hai
तेरा साथ है तो मुझे क्या फिकर है ये बाबा तेरी रहमतों का असर है

 

तर्ज – तेरा साथ है तो मुझे क्या
तेरा साथ है तो, मुझे क्या फिकर है,
ये बाबा तेरी, रहमतों का असर है,
तेरा साथ है तो, नहीं कोई चिन्ता,
ना अंधेरों का डर है,
ये बाबा तेरी, रहमतों का असर है ।।

 

नजर लगाये, लाख जमाना,
मेरी मुस्कुराहट, मेरी हर खुशी को,
नजर क्या लगे मुझपे, तेरी नजर है,
ये बाबा तेरी, रहमतों का असर है ।।
तेरा साथ है तो, मुझे क्या…..

 

तन्हा समझके, मुझको सफर में,
राहों में मुश्किल, हजारों बिछाये,
वो थे बेखबर, तूं मेरा हमसफर है,
ये बाबा तेरी, रहमतों का असर है ।।
तेरा साथ है तो, मुझे क्या…..

 

बने चाहे दुश्मन, जमाना ये सारा,
तूं साथ है तो, से मुझे है गवारा,
‘सोनू’ वो मिठे जो, बने खुद के दम से,
वो कैसे मिटे, जिसको तूने संवारा ।।
तेरा साथ है तो, मुझे क्या…..

 

श्री आदित्य मोदी ‘सोनू’ द्वारा ‘तेरा साथ  है तो मुझे क्या कमी है’ गीत की तर्ज़ पर रचित श्याम वन्दना ।

Leave a Comment