तू सब जानता है तुझे क्या बताये (Tu Sab Janta Hai Tujhe Kya Batayen)

Tu Sab Janta Hai Tujhe Kya Batayen
तू सब जानता है तुझे क्या बताये

 

तर्ज – वो जब याद आये बहुत / मुझे श्याम अपने गले से

 

तूं सब जानता है,तुझे क्या बतायें
मैं जग से छुपालूं, मेरा हाल ए दिल ये,
मगर तुमसे बाबा,छिपे ना छिपाये।।

 

प्रीत अपनी प्रभु है पुरानी बड़ी,
याद तुमको किया,मैंने तो हर घड़ी,
तेरे रहते बाबा,किसे मैं पुकारूँ,
तूं ही मेरा अपना,सगळे पराये।।(१)

 

खेलते सब रहे मेरे जज्बात से,
तुम तो वाकिफ़ हो श्याम,मेरे हालात से,
मेरे आँसुओ में, दर्द जो छुपा है,
तूं ही उसको समझे,तूं ही मिटाये।।(२)

 

इतना तो सांवरे मुझको विश्वास है,
कोई हो या ना हो,तूं मेरे साथ है,
मेरी गलतियों से,अनजान हूँ मैं,
“सोनू” की उलझन,तूं ही सुलझाये।।(३)

 

तूं सब जानता है,तुझे क्या बतायें

 

।। श्री श्याम आशीर्वाद ।।
।। श्याम श्याम तो मैं रटू , श्याम ही जीवन प्राण ।।
।। श्याम भक्त जग में बड़े उनको करू प्रणाम ।।
श्रीश्याम आशीर्वाद पोर्टल पर सभी मंदिर , भजन , भक्तो का जीवन परिचय, भक्तो के साक्षात्कार, प्रभु सुमिरन , ग्रन्थ व् अन्य कंटेंट को किसी न किसी ऑथेंटिकेटेड जानकारी व् व्यक्ति विशेष से लिया गया है या हमारे द्वारा पोर्टल पर विभिन्न माध्यम से प्राप्त किया गया है। कंटेंट पब्लिश करने में पूर्णतया सावधानी रखी गई है। श्री श्याम आशीर्वाद आपके द्वारा किसी भी पोस्ट में दिए गए सुझाव , बदलाव व् नए प्रस्ताव का सहृदय हार्दिक स्वागत करता है।

Leave a Comment