याद किया ना कभी श्याम को बस माया ही जोडी (Yaad Kiya Na Kabhi Shyam Ko Bas Maya Hi Jodi)

Yaad Kiya Na Kabhi Shyam Ko Bas Maya Hi Jodi
याद किया ना कभी श्याम को बस माया ही जोडी

 

।।धरती को अम्बर से जोडे, उसका नाम मोहब्बत हैं,
शीशे को पत्थर से तोङे , उसका नाम मोहब्बत हैं
कतरा- कतरा सागर तट को, जाती है हर बूँद मगर
बहता दरिया वापस मोङे , उसका नाम मोहब्बत हैं।।

 

तर्ज – सात अजूबे इस दुनिया में

 

याद किया , ना कभी , श्याम को, … बस , माया ही , जोडी
श्याम नाम , धन सिवा… साथ ना जाऐ , फूटी कौङी
श्याम भजले, …श्याम भजले, …श्याम भजले।

 

श्याम नाम , धन जो , तू …यहाँ , कमाएगा,…..-2
कभी ना , भूलों , काम … वहां वो , आएगा
अगर श्याम से , प्यार नहीं है,… कुछ तेरा , उस पार नहीं है
जनम ही , लेती फिरेगी… फिर तो , तेरी , रूह निगोडी।
श्याम भजले, ..श्याम भजले, ..श्याम भजले

 

लोग तुझे , बस , मरघट तक…. ले जाएंगे,
चाहने वाले , दो , आँसू … टपकाएगे
कोई ना , तेरे , संग चलेगा … चिता में , हर एक , अंग जलेगा
जिस दिन , कुर्,  काल की … सर पर , आकर , गिरे हथौङी
श्याम भजले, …श्याम भजले, …श्याम भजले

 

मानवता,  भी रहे , तुम्हारे ….सीने में,
सब में , देखो , श्याम मजा ….तब , जीने में
छककर , श्याम नाम,  रस पीले…, मत , होने दे , बंधन ढीले
ऐसे बाँधो , ङोर , प्रीत की … कभी ना , जाऐ तोङी।
श्याम भजले, .. श्याम भजले, …श्याम भजले

 

क्यों सुख , ढूँढ , रहे हो … आज , जमाने में,
गंगाजल , क्या , मिलता है … मैखाने में
सच्चा सुख , श्री श्याम शरण में,… इनके ही , गुण यश, वर्णन में
गजेन्द्र सिंह ने , भक्ति से .. भक्ति की , बूँद निचोङी।
श्याम भजले,… श्याम भजले, …श्याम भजले

 

याद किया ना कभी श्याम को, बस माया ही जोडी
श्याम नाम धन सिवा साथ ना जाऐ फूटी कौङी
श्याम भजले, श्याम भजले, श्याम भजले

 

।। श्री श्याम आशीर्वाद ।।
।। श्याम श्याम तो मैं रटू , श्याम ही जीवन प्राण ।।
।। श्याम भक्त जग में बड़े उनको करू प्रणाम ।।
श्रीश्याम आशीर्वाद पोर्टल पर सभी मंदिर , भजन , भक्तो का जीवन परिचय, भक्तो के साक्षात्कार, प्रभु सुमिरन , ग्रन्थ व् अन्य कंटेंट को किसी न किसी ऑथेंटिकेटेड जानकारी व् व्यक्ति विशेष से लिया गया है या हमारे द्वारा पोर्टल पर विभिन्न माध्यम से प्राप्त किया गया है। कंटेंट पब्लिश करने में पूर्णतया सावधानी रखी गई है। श्री श्याम आशीर्वाद आपके द्वारा किसी भी पोस्ट में दिए गए सुझाव , बदलाव व् नए प्रस्ताव का सहृदय हार्दिक स्वागत करता है।

Leave a Comment