बड़ी दूर से मैं आया तेरे द्वार सांवरे सच कहूँ आया दुनिया से हार सांवरे (Badi Dur Se Main Aaya Tere Dwar Sanware Sach Kahu Aaya Duniya Se Haar Sanware)

Badi Dur Se Main Aaya Tere Dwar Sanware Sach Kahu Aaya Duniya Se Haar Sanware
बड़ी दूर से मैं आया तेरे द्वार सांवरे सच कहूँ आया दुनिया से हार सांवरे

 

बड़ी दूर से मैं आया तेरे द्वार सांवरे,
सच कहूँ आया दुनिया से हार सांवरे,
मैंने सुना तेरा नाम दीनानाथ है,
मुझ दीन की भी बिगड़ी सुधार सांवरे ।।

 

चिंतन में तेरे मेरा चित्त ना लगे,
होठों पे उदासी छाई है,
किस और नज़र मैं फेरूँ प्रभु,
हर और से आफत छाई है, 
मेरी ज़िन्दगी की राहें अनजान है,
अपनी मंजिल की ना मुझे पहचान है,
मैं तो थक गया प्रभु अपने आप से,
अब तूं बन जा मेरा मददगार सांवरे ।।

 

विश्वास करूँ किसपे मैं प्रभु,
विश्वास को बिकते देखा है,
गैरों की शिकायत क्या मैं करूँ,
साया भी बदलते देखा है,
मेरा अपनों ने किया अपमान है,
मुझे अच्छाई का दिया ये ईनाम है,
जिस प्यार को ये दिल बेकरार है,
उस प्यार का तूं दे दे उपहार सांवरे
   
है खेल भरोसे का प्यारे,
मेरा ये भरोसा ना टूटे,
है डोर भरोसे की नाज़ुक,
हाथों से मेरे ये ना छूटे, 
तेरे नाम का ही मुझ पे सुरूर हो,
एक बार मुलाक़ात भी जरूर हो,
तेरे ‘मोहित’ की यही है बस प्रार्थना,
तेरा मानूंगा मैं सदा आभार सांवरे

 

।। श्री श्याम आशीर्वाद ।।
।। श्याम श्याम तो मैं रटू , श्याम ही जीवन प्राण ।।
।। श्याम भक्त जग में बड़े उनको करू प्रणाम ।।
श्रीश्याम आशीर्वाद पोर्टल पर सभी मंदिर , भजन , भक्तो का जीवन परिचय, भक्तो के साक्षात्कार, प्रभु सुमिरन , ग्रन्थ व् अन्य कंटेंट को किसी न किसी ऑथेंटिकेटेड जानकारी व् व्यक्ति विशेष से लिया गया है या हमारे द्वारा पोर्टल पर विभिन्न माध्यम से प्राप्त किया गया है। कंटेंट पब्लिश करने में पूर्णतया सावधानी रखी गई है। श्री श्याम आशीर्वाद आपके द्वारा किसी भी पोस्ट में दिए गए सुझाव , बदलाव व् नए प्रस्ताव का सहृदय हार्दिक स्वागत करता है।

Leave a Comment