जो भी मुझे मिला है तेरे दर से ही मिला है (Jo Bhi Mujhe Mila Hai Tere Dar Se Hi Mila Hai)

Jo Bhi Mujhe Mila Hai Tere Dar Se Hi Mila Hai
जो भी मुझे मिला है तेरे दर से ही मिला है

 

तर्ज – जिसको तेरा भरोसा

 

जो भी मुझे मिला है तेरे दर से ही मिला है 
हुआ धन्य मेरा जीवन तेरा प्यार जो मिला है ।।

 

मेरी जिंदगी सजा कर , अपना बनाया तुमने 
अंतः करण जगाकर , क्या-क्या दिखाया तुमने 
जो खो गया था मुझसे , वापस मुझे मिला है 
हुआ धन्य मेरा जीवन….

 

 इतनी ही है तमन्ना , इतनी ही चाह मेरी 
फिर से न मैं खो जाऊं , रूठे कृपा ना तेरी 
शिकवा है ना शिकायत , ना कोई मुझे गिला है 
हुआ धन्य मेरा जीवन ….

 

तुम हो जगत के स्वामी , तुझमें ही जग समाया 
हर से में वास तेरा , हर से पे तेरी छाया 
कांटो के बीच में भी , देखो सुमन खिला है 
हुआ धन्य मेरा जीवन ….

 

बन करके दीप पथ का , जग को मैं दूं उजाला 
औरों के अश्क पोछूं छलकु , ज्यूँ रस का प्याला 
नंदू मिली जो मस्ती , भगवन तेरा सिला है 
हुआ धन्य मेरा जीवन…

 

।। श्री श्याम आशीर्वाद ।।
।। श्याम श्याम तो मैं रटू , श्याम ही जीवन प्राण ।।
।। श्याम भक्त जग में बड़े उनको करू प्रणाम ।।
श्रीश्याम आशीर्वाद पोर्टल पर सभी मंदिर , भजन , भक्तो का जीवन परिचय, भक्तो के साक्षात्कार, प्रभु सुमिरन , ग्रन्थ व् अन्य कंटेंट को किसी न किसी ऑथेंटिकेटेड जानकारी व् व्यक्ति विशेष से लिया गया है या हमारे द्वारा पोर्टल पर विभिन्न माध्यम से प्राप्त किया गया है। कंटेंट पब्लिश करने में पूर्णतया सावधानी रखी गई है। श्री श्याम आशीर्वाद आपके द्वारा किसी भी पोस्ट में दिए गए सुझाव , बदलाव व् नए प्रस्ताव का सहृदय हार्दिक स्वागत करता है।

Leave a Comment