कैसे बताऊँ श्याम ने क्या क्या नहीं किया अपने गले लगाके मुझे हँसना सिखा दिया (Kaise Batau Shyam Ne Kya Kya Nhi Diya Apne Gale Lagake Mujhe Hansna Sikha Diya)

Kaise Batau Shyam Ne Kya Kya Nhi Diya Apne Gale Lagake Mujhe Hansna Sikha Diya
कैसे बताऊँ श्याम ने क्या क्या नहीं किया अपने गले लगाके मुझे हँसना सिखा दिया

 

तर्ज – मिलती है जिन्दगी में

 

कैसे , बताऊँ , श्याम ने … क्या-क्या , नहीं , किया
अपने गले , लगाके मुझे … हँसना , सिखा दिया ।। टेर ।।

 

खाता रहा , था ठोंकरें … दर-दर , की मैं सदा…3
मंजिल का , मेरे श्याम ने … रस्ता , दिखा दिया ।। û ।।

 

गिरता रहा , था मैं , सदा … उठने की , चाह में….3
बाँहे , पकड़के , श्याम ने …. चलना , सिखा दिया ।। ü ।।

 

तड़पा था , जिसके , वास्ते … रातों को , मैं सदा…3
सपना , मुझे वो , श्याम ने … दिन में , दिखा दिया ।। ý ।।

 

कितने ही , रँग , भर दिये … जीवन में , तूने श्याम….3
फूलों से , तूने , ‘हर्ष’ का … मधुवन , सजा दिया ।। þ ।।

 

।। श्री श्याम आशीर्वाद ।।
।। श्याम श्याम तो मैं रटू , श्याम ही जीवन प्राण ।।
।। श्याम भक्त जग में बड़े उनको करू प्रणाम ।।
श्रीश्याम आशीर्वाद पोर्टल पर सभी मंदिर , भजन , भक्तो का जीवन परिचय, भक्तो के साक्षात्कार, प्रभु सुमिरन , ग्रन्थ व् अन्य कंटेंट को किसी न किसी ऑथेंटिकेटेड जानकारी व् व्यक्ति विशेष से लिया गया है या हमारे द्वारा पोर्टल पर विभिन्न माध्यम से प्राप्त किया गया है। कंटेंट पब्लिश करने में पूर्णतया सावधानी रखी गई है। श्री श्याम आशीर्वाद आपके द्वारा किसी भी पोस्ट में दिए गए सुझाव , बदलाव व् नए प्रस्ताव का सहृदय हार्दिक स्वागत करता है।

Leave a Comment