इंसाफ का दर है तेरा यही सोच के आता हूँ हर बार तेरे दर से क्यों खाली ही जाता हूँ (Insaf Ka Dar Hai Tera Yahi Soch Ke Aata Hu Har Bar Tere Dar Se Khali Kyu Jata)

Insaf Ka Dar Hai Tera Yahi Soch Ke Aata Hu Har Bar Tere Dar Se Khali Kyu Jata
इंसाफ का दर है तेरा यही सोच के आता हूँ हर बार तेरे दर से क्यों खाली ही जाता हूँ

 

तर्ज – होठों से छू लो तुम

 

इंसाफ का ,  दर , है तेरा … यही , सोच के , आता हूँ ।।
हर बार , तेरे , दर से … क्यों , खाली ही , जाता हूँ ।।

 

आवाज , लगाता हूँ …क्यूँ , जवाब , नही मिलता
दानी हो , सबसे बड़े … मुझको तो , नही लगता
शायद , किस्मत में , नही -2… दिल को , समझाता हूँ ।।

 

जज़्बात , दिलो के , प्रभु … धीरे से , सुनाता हूँ
देखे ना , कही , कोई … हालात , छुपाता हूँ
सब , हँसते है , मुझपर -2…. मै , आँसू , बहाता हूँ ।।

 

दीनों को , सताने का …. अंदाज , पुराना है
देरी से , आने का … बस एक , बहाना है
खाली , जाने से , प्रभु -2… दिल में , शरमाता हूँ ।।

 

हैराँ हूँ , प्रभु तुमने … दुखियों को , लौटाया है
फिर ,  किसके लिये , तुमने … दरबार , लगाया है
बनवारी , महिमा , तेरी -2.. कुछ , समझ ना , पाता हूँ ।।

 

।। श्री श्याम आशीर्वाद ।।
।। श्याम श्याम तो मैं रटू , श्याम ही जीवन प्राण ।।
।। श्याम भक्त जग में बड़े उनको करू प्रणाम ।।
श्रीश्याम आशीर्वाद पोर्टल पर सभी मंदिर , भजन , भक्तो का जीवन परिचय, भक्तो के साक्षात्कार, प्रभु सुमिरन , ग्रन्थ व् अन्य कंटेंट को किसी न किसी ऑथेंटिकेटेड जानकारी व् व्यक्ति विशेष से लिया गया है या हमारे द्वारा पोर्टल पर विभिन्न माध्यम से प्राप्त किया गया है। कंटेंट पब्लिश करने में पूर्णतया सावधानी रखी गई है। श्री श्याम आशीर्वाद आपके द्वारा किसी भी पोस्ट में दिए गए सुझाव , बदलाव व् नए प्रस्ताव का सहृदय हार्दिक स्वागत करता है।

Leave a Comment